-->
*राजकार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने वाले पटवारी पर गिरी गाज*

*राजकार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने वाले पटवारी पर गिरी गाज*

राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया

*जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने भदेसर पटवारी एलआरसी नारायणलाल सुखवाल को बर्खास्त करने के दिए निर्देश*

*बिना किसी पूर्व सूचना व अवकाश स्वीकृत कराए लंबे समय से अनुपस्थित चल रहा था पटवारी*

*राजस्व अधिकारियों की बैठक में मामला संज्ञान में लाने पर जिला कलक्टर ने दिए पटवारी को सस्पेंड करने के निर्देश* 

*तहसीलदार भदेसर ने बताया- कई बार संपर्क करने के बावजूद मोबाइल आ रहा है स्विच ऑफ, कारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया जवाब*

*भदेसर तहसील में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का डाटा अपलोड करने का कार्य हो रहा है बाधित*

*इस पर जिला कलक्टर ने सख्ती दिखाते हुए- तुरंत सस्पेंड करने के दिए निर्देश*
 
*पीएम किसान सम्मान निधि योजना का डाटा अपलोड करने में लापरवाही बरतने वाले अन्य कार्मिक भी हैं रडार पर*

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article