ग्रामीण ओलम्पिक खेल को लेकर बैठक आयोजित
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ब्लॉक स्तर पर होने वाले राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल को लेकर उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें 12 सितम्बत से प्रारम्भ होने वाले खेलो के संबंध में ड्रॉ निकाल कर प्रतियोगिता में मैचों का निर्धारण किया गया। साथ ही आयोजन के सम्बंध में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, विकास अधिकारी गोपाल मेनारिया, ज़िला खेल प्रतिनिधि कैलाश धाकड़, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ईश्वर शर्मा, समस्त पीईईओ, समस्त खेल प्रभारी मौजूद रहे।