-->
' तेजा थारी सतरंगी ध्वजा फरुके जोर, धोरां धरती माय...'

' तेजा थारी सतरंगी ध्वजा फरुके जोर, धोरां धरती माय...'


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तेजा दशमी पर आयोजित होने वाले 5 दिवसीय मेले का शुभारंभ मेला स्थल के मुख्यद्वार पर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी और सरपंच पूजा चंद्रवाल ने अतिथियों की मौजूदगी में फीता काट कर किया ।ग्राम पंचायत की ओर से सभी का माल्यार्पण व तिलक लगा कर स्वागत किया गया।कोरोना काल के दो सालों के बाद लगे मेले में इस बार आसपास के क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीण अन्य सालों की तुलना में कम  नजर आए। वहीं दुकानें भी पर्याप्त संख्या में नहीं आने से मेले की रौनक फीकी रही। ग्रामीणों ने चकरी-झूलों में  झूलने के साथ ही चाट-पकौड़ी समेत खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठाया और घरेलू सामानों की खरीदारी की।तेजाजी के थानक पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही।कस्बे समेत आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने नारियल-प्रसाद चढ़ा कर तेजाजी महाराज के दर्शन किए और परिवार की रक्षा और कुशलता की कामना की।कई गांवों से ग्रामीणों की टोलियां तेजाजी के भजनों पर नाचते-गाते हुए झंडिया लेकर थानक पर पहुंची। रविवार रात्रि को वार्ड 11 से तेजाजी की झांकी के साथ भजनों पर नाचते-गाते हुए श्रद्धालु तेजाजी मन्दिर पहुंचे।वहीं  रात्रि जागरण भी किया गया।महिला-पुरुषों ने तेजाजी के भजन गाए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article