ऊपरमाल क्षेत्र के भ्रमण पर आए सेना के जवानों का किया स्वागत
रविवार, 4 सितंबर 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।एनसीसी बटालियन के कर्नल तेजेन्द्र सिंह शर्मा के नेतृत्व में ऊपरमाल क्षेत्र के धार्मिक व पर्यटन क्षेत्रों के भ्रमण पर आए भारतीय सेना के 40 जवानों का बिजौलियां के आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने स्वागत किया।इस अवसर पर कर्नल तेजेन्द्र सिंह शर्मा ने कहा कि व्यक्ति को प्रतिदिन भरपूर भोजन करने के साथ ही भरपूर काम करना चाहिए और कोई भी ऐसा दिन नहीं निकलना चाहिये जिस दिन कोई सकारात्मक कार्य ना किया गया हो।तभी जीवन सार्थक होगा।पूर्व विधायक धाकड़ ने कहा कि सेना की वर्दी में जब कोई जवान मिल जाता है तो स्वत: ही मन से जयहिंद, वन्दे मातरम और भारतमाता की जय जैसे शब्द मुंह से निकल जाते हैं जो भारतीय सेना की प्रतिष्ठा व सेना पर लोगों के विश्वास का प्रतीक है।आज भी हम सभी सेना की बदौलत ही सुरक्षित हैं। प्रधान आशा कुमारी भील ,उपप्रधान कैलाश धाकड़ ,थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ,विकास अधिकारी गोपाल मेनारिया, सरपंचमोहन लाल धाकड़,राजेश धाकड़, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़ समेत अनेक गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।