प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज चित्तौड़गढ़ में , इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ करेंगे
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
*दोपहर 12:30 बजे किला रोड पर स्काउट ऑफिस, चित्तौड़गढ़ में होगा कार्यक्रम*
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज शुक्रवार 9 सितंबर को चित्तौड़गढ़ आएंगे। जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर से रवाना होकर सुबह 10:30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। यहां 11 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वीसी के माध्यम से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुभारंभ और दोपहर 12:30 बजे किला रोड पर स्काउट ऑफिस, चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ करेंगे। शाम 4:00 बजे चित्तौड़गढ़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।