ठेकेदारो ने टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए , भाजपा मंडल अध्यक्ष के सानिध्य में एसडीएम को ज्ञापन दिया!
बुधवार, 7 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका में टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए, ठेकेदारों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी के सानिध्य में एसडीएम को ज्ञापन दे, कार्यवाही की मांग की! ज्ञापन में बताया की,नि.स.01-2022/23 दिनांक 31-8-22 को टेंडर हैं जिसका 7/9/22 11:00 बजे तक टेंडर कॉपी जमा करने का समय है। परंतु नगर पालिका में टेंडर कॉपी लेने वाला नहीं कर्मचारी,व अधिकारी मौजूद थे! नगर पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के मोबाइल स्विच ऑफ है।जबकि उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज बता रहे हैं!
मंडल अध्यक्ष वाइस चेयरमैन योगी ने कहा कि टेंडर फॉर्म जमा करने के, अंतिम दिवस,तय समय पर,ठेकेदार टेंडर कॉपी जमा करवाने नगरपालिका में गए तो ,नगर पालिका में टेंडर कॉपी लेने वाला कोई अधिकारी मौजूद क्यों नहीं है। कांग्रेस चेयरमैन किस व्यक्ति को निजीलाभ पहुंचाकर सरकारी टेंडर को पारितोषिक रूप में उसकी झोली में डालना चाहते हैं।,कौन है वह व्यक्ति, जिसे नगरपालिका चेयरमैन एवं नगर पालिका प्रशासन,कानून व संविधान से ऊपर उठकर सरकारी कार्यों को पारितोषिक रूप में उसे दे रहे है! दुर दराज़ से आये
सभी ठेकेदारों ने मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी के सानिध्य में ज्ञापन सौंपकर टेंडर निरस्त करने एवं जिम्मेदार कर्मचारियों व अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। वही पालिका ईओ कैलाश देवल ने बताया कि" आज पालिका में कोई दूसरा जरुरी कार्य के वजह से उक्त टेन्डर प्रक्रिया आगे बढा दी गई है! "