भाविप शाखा द्वारा आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में लंपी वायरस बीमारी से ग्रसित पशुओं के लिए दवाईयों वितरित की गई!
गुरुवार, 15 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद् गुलाबपुरा के तत्वाधान में पशु चिकित्सा शिविर हुरड़ा ग्राम में लगाया गया जिसमें पशुओं में फैल रही लम्पी बीमारी के बचाव एवं ईलाज हेतु देसी दवाई तथा पशुपालन विभाग के सौजन्य से आइटमेट एवम टेबलेट वितरण किया गया! पशु चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डॉ सतीश मालवीय, पशु नोडल अधिकारी हुरड़ा व कैलाश चंद जाट सरपंच प्रतिनिधि ने किया। इस दौरान भारत विकास परिषद् के सचिव अशोक अजमेरा, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा ,प्रांतीय पदाधिकारी के.ड़ी. मिश्रा ,महावीर सोनी, चिकित्सा प्रभारी प्रहलादराय झँवर ,लालचंद डाड़, भावेश पाराशर, प्रमोद टेलर, सीताराम सेन, सीताराम साहू, डॉ मुकेश माली, पशु चिकित्सा अधिकारी रूपाहेली कला महावीर वैष्णव, अशोक जायसवाल, मोहम्मद शरीफ, प्रेम कुमार माली, श्यामसुन्दर शर्मा, मंजू शर्मा ने पूरे ग्राम में घर घर जाकर 411 गायों के दवाइयाँ वितरित की गई!