विधायक ने किया विद्युतीकरण का लोकार्पण
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भादवी छठ के अवसर पर चोपड़ा का देवनारायण मंदिर (जाडोली) सलावटिया में विधायक कोष से एक लाख पच्चीस हजार रुपये की राशि से हुए विद्युतीकरण का विधायक गोपाल खंडेलवाल के सानिध्य में लोकार्पण किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने की।मन्दिर कमेटी द्वारा विधायक का आभार व्यक्त किया गया।ग्रामीणों द्वारा देवनारायण मंदिर का रास्ता खराब होने के कारण पुलिया निर्माण की भी मांग रखी। शिव चंद्रवाल, विट्ठल तिवारी ,राजेन्द्र बंजारा,हीरा सोलंकी,मुकेश धाकड़ ,दयाशंकर शर्मा,जगदीश पुरी,रमेश रेगर,राजु सुथार,मिट्ठू तेली,गोपाल खारोल मौजूद रहे ।