भारत विकास परिषद शाखा बदनोर द्वारा मोगर विधालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित!
सोमवार, 12 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)भारत विकास परिषद शाखा बदनोर द्वारा मोगर विधालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया!-बदनोर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोगर में भारत विकास परिषद शाखा बदनोर की और से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया! तत्पश्चात विद्यालय में उपस्थित गुरुजनों का अपर्णा पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का कॉपी एवं पेन देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष चतुर्भुज मारु ने भारत के प्रथम शिक्षक सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन एवं प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गुरु एवं शिष्य में आदर्श आचरण स्थापित करने का सुझाव दिया। आयुर्वेद चिकित्सक गंगा विष्णु शर्मा ने शिक्षा में उपनयन संस्कार निर्माण मे गुरु-शिष्य परम्परा निर्वहन की जानकारी दी। शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश वैष्णव ने शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा बनाये रखने में दैनिक दिनचर्या को व्यवस्थित करने का सुझाव दिया शाखा के पूर्व सचिव कैलाश चंद्र टेलर एवं पूर्व कोशाध्यक्ष एवं शिक्षक कन्हैया लाल रेगर ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र टेलर ने किया।प्रधानाचार्य श्रवण लाल ने विद्यालय विकास एवं शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया।इस दौरान शिक्षक बद्रीलाल शर्मा, राजकुमार सैनी, श्रवण लाल शर्मा, मुकेश कुमार कैलरी, सुरेश कुमार तंबोली, नरेंद्र कुमार चौधरी, निवेदिता, महेन्द्र सिंह जाधव, कुलविन्दर सिंह,मालसिंह, अल्ताफ हुसैन सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थे।
।