-->
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लंपी किट का वितरण कर लोगों को जागरूक किया!

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लंपी किट का वितरण कर लोगों को जागरूक किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा आगुचा एवं बायफ द्वारा संचालित समाधान परियोजना द्वारा गोवंश में फैल रही लंपी वायरस बीमारी की रोकथाम के लिए लंपी किट का वितरण किया गया! लंपी किट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, अध्यक्षता विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, डॉ अंकुश माने,पशुधन  सहायक प्रमोद कुमार टेलर के विशिष्ट आतिथ्य में पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हूरड़ा के ग्राम खातीखेड़ा के ग्राम वासियों को लंपी किट वितरण किये गये। हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर हेड अभय गौतम ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि जिकं के द्वारा 9 ग्राम पंचायतों के 30 गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा कर आज लंपी बीमारी से ग्रसित गोवंश के लिए मेडिसन किट वितरण जाएंगे। प्रधान राठौड़ एवं विकास अधिकारी प्रजापति ने हिंदुस्तान जिंक के पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए बताया कि गोवंश पालको इस बीमारी को लेकर सावधान रहने, ग्रसित गोवंश को  अन्य गोवंश से अलग रखते हुए पोस्टिक आहार देने व सकुशल प्रबंध करने हेतु सुझाव दिए। ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी से ग्रसित गोवंश की सेवा में लगे हुए जनप्रतिनिधियों भामाशाहो युवा साथियों की टीम एवं सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए पदाधिकारियों द्वारा की जा रही अनुकरणीय सेवाओं की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर तांबावती नगरी फॉर्मेट कंपनी लिमिटेड रामपुरा आगुचा के अध्यक्ष पुषाराम चौधरी
 समाधान परियोजना लीडर फूलचंद प्रजापत सी एस आर से सिद्धेश पाटील, जसराज रेगर, विमल चंद्र, रांका, समाधान टीम से संजीव कुमार, शब्बीर मोहम्मद, राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण पाल सिंह चौहान, निर्मल सिंह ,कुंदन सिंह राठौड़ ,इरफान मोहम्मद  उपसरपंच मिश्रीलाल खाती व अन्य ग्रामीण पुरुष व महिलाएं मौजूद थी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article