मेवाडा कलाल समाज विकास समिति की आमसभा आयोजित!
रविवार, 4 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मेवाड़ा कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा अजमेर टोंक परीक्षेत्र की आम सभा प्रधान कार्यालय छात्रावास बडला रोड गुलाबपुरा में हुई ! आम सभा से पूर्व आराध्य देव श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान जी के दीप प्रज्वलन कर महा आरती से कार्यक्रम की शुरुआत भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा गागेडा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति के मुख्य सचिव कजोड़मल सुवालका गुलाबपुरा ने बताया कि समाज के नवनिर्मित छात्रावास के अधूरे कार्यो को पूरा कराना एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों पर शक्ति से पाबंद करने हेतु आम सभा में सर्वसम्मति से अनेक निर्णय लिए गये । आम सभा में समिति की ओर से अजमेर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पद हेतु रितेश मेवाड़ा विजयनगर को आम सभा में सर्वसम्मति से चुना गया।
समाज के नवयुवक जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर ललित मेवाड़ा विजय नगर ,कार्यकारिणी सदस्य विकास मेवाड़ा गुलाबपुरा, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री पीयूष मेवाड़ा व एनएसयूआई शाहपुरा इकाई अध्यक्ष सूरज मेवाड़ा राज्यास को सम्मानित किया गया।
मेवाडा युवा मोर्चा भीलवाड़ा के अध्यक्ष संदीप मेवाड़ा गुलाबपुरा ने युवा शक्ति व युवा पीढ़ी को समाज के प्रति जागरूक होने पर जोर दिया एवं युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा गुलाबपुरा ने अपने आराध्य देव का संक्षिप्त वृतांत समाज को बताया।
कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष रोशन लाल मेवाड़ा शंभूगढ़ ,जसराज मेवाड़ा भीलवाड़ा ,प्रीतम सरेरी , नेमीचंद मेवाड़ा खीरिया, कोषाध्यक्ष रणजीत मेवाड़ा , संरक्षक मंडल रामस्वरूप देवलिया ,भंवर लाल चापानेरी, पुष्कर मंदिर व धर्मशाला कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण केकड़ी, राजेश किशनगढ़ ,राजेंद्र अंटाली, न्याय समिति अध्यक्ष उत्सव लाल गागेडा ,रामराज धनोप, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजकुमार शंभूगढ़, दिनेश , कोषाध्यक्ष विजय गागेडा,,ललित ,सत्यनारायण, अशोक जयप्रकाश सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद थे!