पंचायत समिति में ई मित्र संचालकों ने आईटी विभाग के सहायक प्रोग्रामर को स्थानांतरण पर विदाई दी!
सोमवार, 19 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक के आईटी डिपार्टमेंट में कार्यरत सहायक प्रोग्रामर राजेंद्र कुमार माली के स्थानांतरण होने पर हुरड़ा ब्लॉक के ईमित्र संचालकों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया! विदाई कार्यक्रम पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ को ईमित्र प्लस संगठन हुरडा की ओर से प्रधान राठौड़ एवं विदाई ले रहे सहायक प्रोग्रामर माली कों माला एवं मेवाड़ी सिरोपाव बधंवाकर श्री राधा कृष्ण भगवान का छायाचित्र भेट किया। सहायक प्रोग्रामर माली ने सभी का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में ईमित्र या आईटी डिपार्टमेंट से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर हमेशा सहयोग का आश्वासन देते हुए सभी ईमित्र संचालकों को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को निष्ठावान होकर आमजन को जानकारी देकर लाभान्वित करने की अपील की। ईमित्र प्लस संगठन ब्लॉक हुरड़ा के अध्यक्ष महावीर वैष्णव ने सभी का आभार प्रकट किया।इस दौरान प्रौग्रामर कमलेश कुमार शर्मा, आई ए शारदा चंदेल ,राजेंद्र कुमार शर्मा , नरेगा MIS यशोदा कुमावत, सांख्यिकी अशोक जैन, नेहा सोमानी, ममता मुदंडा, चंद्रकांता,ईमित्र प्लस संगठन अध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव, मुकेश सेन, कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़, सचिव दिलीप गर्ग, विष्णु बलाई, बंशी लाल मेघवंशी, विश्व इंजीनियर विष्णु शर्मा ,हंसराज मेवाड़ा, असलम मोहम्मद, विष्णु कुमार बलाई,ओमप्रकाश खटीक, विनोद कुमार वर्मा,मीडिया प्रभारी महेंद्र भाम्बी सहित मौजूद थे।