-->
भाविप शाखा बदनोर द्वारा करमा का बाडिया में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया !

भाविप शाखा बदनोर द्वारा करमा का बाडिया में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया !

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा बदनोर द्वारा गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमा का बाडिया में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कि गयी ।कार्यक्रम के दौरान परिषद के सदस्यों द्वारा विद्यालय के समस्त गुरुजनों का अपर्णा ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान एवं,वंदन किया, एवं छात्रों का कॉपी एवं पेन द्वारा अभिनंदन किया गया ।
 परिषद   शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश वैष्णव ने युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए,गुरुजनवृंद -शिष्य संबंधों में आदर्श आचरण
स्थापित कर, श्रेष्ठता बनाए रखने का छात्रों से आव्हान किया। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी )बदनोर के प्रिंसिपल गोपाल सिंह राठौड़ ने छात्रों के भाग्य एवं भविष्य निर्माण में गुरु जन वृंद की अहम भूमिका बताई।शाखा के पूर्व सचिव कैलाश चंद्र टेलर ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया । प्राध्यापक शिव दर्शन सिंह खींची ने छात्रों से समय बद्धता अनुसार दैनिक दिनचर्या अपनाने का सुझाव दिया! स्थानीय शिक्षक चतुर्भुज पुरोहित ने देश भक्ति गीतिका का प्रस्तुतीकरण किया । स्थानीय विद्यालय के प्रभारी ओम प्रकाश मारू ने शाखा सदस्यों का सम्मान करते हुए विद्यालय की शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शंकरलाल खाती, रामलाल गुर्जर,गोविंद प्रसाद गुर्जर, किशन सिंह रावत, गिरधारी लाल पाराशर,अंबा लाल गुर्जर, श्याम लाल गुर्जर सहित विद्यालय के लगभग 425 विधार्थी मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article