पालिका क्षेत्र में लंपी वायरस बीमारी से ग्रसित पशुओं की देखरेख कर रहे है, स्वयं सेवक!
सोमवार, 5 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय उपखंड क्षेत्र में पशुओं में लंपी वायरस बीमारी लगातार फैलती जा रही है,विभिन्न संगठन भी पशुओं की सार संभाल कर रहे हैं! शहरी क्षेत्र में लंपी वायरस से पीड़ित गायों की सेवा व रखरखाव संघ के स्वयं सेवकों द्वारा नगरपालिका के काइन हॉउस में व्यवस्था की जा रहीं हैं ! स्वयं सेवक जिला कार्यवाह आसींद कमल शर्मा ने बताया कि काइन हाऊस में
20 लंपी रोग से पीड़ित गायों में 2 की मृत्यु हो गयी व
3 गौ वंश सही हो चुके है, बीमारी पशुओं को एलोपैथी के साथ आयुवैदिक काढ़ा व देशी दवाई गौ माता की दी जा रहीं हैं !
बीमारी गायों को भागचंद्र मेघवंशी , अर्जुन सोनी, अतुल,गोविंद, दिनेश, गणेश, हर्षित आदि स्वयं सेवक व्यवस्था सम्भाल रहे हैं ! कहीं से भी लंपी वायरस से पीड़ित गाय की सूचना आते ही ये सेवक वहाँ पहुँच कर काइन हाऊस में इलाज हेतु लाते हैं!