तीन दिवसीय ग्रामीण वाहन लोन मेले का आयोजन
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से शुक्रवार को श्रीराम कंप्यूटर सीएससी सेंटर बूंदी रोड पर जिला स्तरीय तीन दिवसीय वाहन मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मल्टी ब्रांड शोरुम का उद्घाटन किया गया।जिसमें सभी तरह के वाहन यहां से खरीदे जा सकते हैं। साथ ही वाहन बीमा व वाहन लोन सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध रहेगी।मेले का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा,सीएससी जिला प्रबंधक शिव कुमार व्यास,सरपंच प्रतिनिधि मुकेश धाकड़, सरपंच शांति देवी मेघवाल तथा अतिथियों ने किया।भवानीशंकर शर्मा,जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,शिव चंद्रवाल व पंकज जैन समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।