-->
गौ माता के लंपी वायरस को लेकर नगर परिषद चित्तौड़गढ़ ने चिन्हित किया क्वॉरेंटाइन सेंटर

गौ माता के लंपी वायरस को लेकर नगर परिषद चित्तौड़गढ़ ने चिन्हित किया क्वॉरेंटाइन सेंटर


राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया

पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ को बुधवार को पत्र के माध्यम से गौमाता को हो रहे  लंपी  वायरस को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए स्थान चिन्हित करने हेतु लिखा गया जिस पर सभापति संदीप शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहीद भगत सिंह कॉलोनी गांधी नगर में नगर परिषद पार्क को क्वारंटाइन सेंटर हेतु चिन्हित करने के निर्देश दिए
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि संपूर्ण देश में लंपी वायरस से पशुधन के हो रहे नुकसान को लेकर चित्तौड़गढ़ पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगर परिषद को गौ माता के लंपी 
वायरस के बचाव एवं उपचार हेतु क्वारंटाइन सेंटर के लिए स्थान चयन करने हेतु पत्र लिखा गया जिस पर सभापति संदीप शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांधीनगर स्थित भगत सिंह कॉलोनी में स्थित पार्क को क्वारंटाइन सेंटर हेतु चयनित करने का निर्देश अधिकारियों को दिए एवं साथ ही यह भी निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग द्वारा गौ माता के बचाव में उपचार हेतु किसी भी प्रकार की सहायता चाहे जाने पर नगर परिषद की तरफ से उपलब्ध कराते हुए नगर परिषद की एक टीम को क्वारंटाइन सेंटर में नियुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए इसके साथ ही सभापति संदीप शर्मा ने राजस्व अधिकारी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आने वाले पशुधन के हरे चारे एवं पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने तथा पशुधन को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसकी पुख्ता व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article