गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा से गढ़बोर चारभुजा नाथ पद यात्रा गए यात्रियों का पाड़रू ग्राम वासियों ने माला व साफा पहनाकर श्रद्धा के साथ स्वागत किया! इस दौरान कोमल सिंह , रामराज सिंह , हेमेंद्र सिंह , सुखदेव रेगर, अभय सिंह , किशन देवासी, लक्ष्मण वैष्णव सहित ग्रामवासी मौजूद रहे!