-->
नम आंखों से दीवान प्रजापत को दी विदाई

नम आंखों से दीवान प्रजापत को दी विदाई

 

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
फूलियाकलां थाने में कार्यरत दीवान कैलाश प्रजापत का पिछले दिनों जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू द्वारा जारी तबादला सूची में फूलियाकलां थाने से सवाईपुर चौकी में तबादला हो गया। जिसको लेकर फूलियाकलां थाने के पुलिस स्टाफ, सीएलजी सदस्य एवं ग्रामीणों ने कैलाश प्रजापत को नम आंखों से विदाई दी।

 कैलाश प्रजापत फूलियाकलां थाने के कनेछन कलां चौकी प्रभारी के पद पर 1 वर्ष से कार्यरत रहे। उनके कार्यकाल में कनेछनकलां चौकी क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगी रही। वहीं कानून व्यवस्था भी बनी रही। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी और शीघ्र ही प्रमोशन होकर पुनः फूलिया कला थाने मे आने की कामना की। प्रजापत के साथी रहे कांस्टेबल राजू गुर्जर का तबादला भी सवाईपुर चौकी में हो गया। प्रजापत के साथ ही कांस्टेबल राजू गुर्जर को भी विदाई दी गईं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article