टीमों के साथ किए जा रहे पक्षपात से ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता पर सवालिया निशान
मंगलवार, 13 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में जिम्मेदारों द्वारा खिलाड़ी टीमों के साथ किए जा रहे भेदभाव और पक्षपात से आयोजन पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।सोमवार को भोपतपुरा और जलिन्द्री की टीमों में कबड्डी मैच में पक्षपात को लेकर विवाद हुआ था।वहीं मंगलवार को भी यही वाकया दोहराया गया।माँगटला टीम के खिलाड़ी रवि पालीवाल ने बताया कि उनकी टेनिस क्रिकेट टीम समयानुसार कोर्ट नम्बर 2 पर पहुँची जहाँ पर बिजौलियां कला से दूसरा मैच होना था । बिजौलियां कला की टीम के समय पर वहां उपस्थित नही होने से मैच रैफरी तथा अंपायर द्वारा मांगटला टेनिस क्रिकेट टीम को बाई दी गई । फिर भी आयोजको द्वारा मांगटला टेनिस क्रिकेट टीम को बिजौलियां कला टीम के साथ मैच खेलने के लिए दबाव बनाया गया और अपनी मनमर्जी करते हुए कहा कि हम कहेंगे वही होगा आपके कहने पर कुछ नही होगा। आयोजको द्वारा हमें पूरे दिन गुमराह किया गया और पूरे दिन बिठाए रखने के बाद भी मैच नहीं खेलाया गया । वहीं अगला मैच नयानगर टेनिस क्रिकेट टीम के साथ होना था वो भी नही करवाया गया।
आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के लिए कोर्ट नम्बर 2 पर पानी पीने की व्यवस्था तक भी नहीं किए जाने से भरी गर्मी में खिलाड़ियों को परेशानियां उठानी पड़ी।