-->
नर्सिंग स्टाफ पर उपचार में लापरवाही  का आरोप

नर्सिंग स्टाफ पर उपचार में लापरवाही का आरोप



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।नर्सिंग स्टाफ पर उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सेवा निवृत्त एएसआई प्रेमचंद जीनगर ने सीएमएचओ और उपखण्ड अधिकारी को शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की।जीनगर ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी और पौत्री सड़क पर गिर जाने से चोटिल हो गए।जब उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया तो चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंसार खान ने पर्ची पर काउंटर से नम्बर डलवा कर ड्रेसिंग करवाने की बात कही।नर्सिंग स्टाफ ने बिना घाव की सफाई किए ही दवा लगा  दी।इस रवैये से दुःखी हो कर जीनगर अपनी पौत्री और पत्नी को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले कर चले गए।

इनका का कहना हैं -"बच्ची को मामूली खरोच आई थी।चिकित्सालय लाने पर तुरंत इमरजेंसी पर्ची बना कर ड्रेसिंग के लिए भेज दिया।पेंशनर कोटे से दवा लेते समय नम्बर डलवाने की आवश्यकता होती हैं।ड्रेसिंग रूम में नर्सिंग स्टाफ द्वारा दवा लगा दी गई और पट्टी करने से पहले ही जीनगर बच्ची को बाहर लेकर चले गए।"
      -डॉ. अंसार खान,चिकित्सा अधिकारी,सीएचसी, बिजौलियां

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article