सीएम के ओएसडी से भेंट कर नगरपालिका बनाने और चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने की मांग
शनिवार, 24 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर में मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा से भेंट कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर बिजौलियां राजकीय चिकित्सालय को क्रमोन्नत करवाने और ग्राम पंचायत को नगर पालिका में क्रमोन्नत करने की मांग की। शर्मा ने विशेष अधिकारी को बताया कि बिजौलियां प्रवास के दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को भी इस संबंध में दो बार ज्ञापन दिया गया था।यह ऊपरमाल की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर समस्या है। पिछले कई वर्षों से यह मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उठाते आ रहे हैं। शर्मा के साथ मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा, बिजौलियां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कमलेश सेन,पंकज शर्मा भी मौजूद रहे। विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा ने दोनों मांगों को पूरी किए जाने को लेकर आश्वस्त किया गया।