आसींद, बदनोर, हुरडा प्रीमियर लीग का आयोजन के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित!
शनिवार, 24 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद, बदनोर, हुरडा प्रीमियर लीग का आयोजन जनवरी 2023 में होगा! प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर शनिवार को प्रतियोगिता के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम होटल माधव में आयोजित किया गया! पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाडा , मनीष मेवाडा सहित अतिथियों ने पोस्टर विमोचन किया! प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों एवं टीमों का रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक होगा तथा प्रतियोगिताएं 5 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होगी! प्रतियोगिताओं में वालीबॉल, क्रिकेट, कब्बडी के मैच होगे, जिसमें प्रथम विजेता टीम को एक लाख एक हजार रुपये व द्वितीय विजेता को 51 हजार रुपये एवं तृतीय विजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद राशि स्वरूप पुरुस्कृत किया जायेगा! पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व उपजिला प्रमुख गजमल जाट, साहित्यकार कवि रणजीत राणा, गणेश महेता, राजेश ओझा, पार्षद रामदेव खारोल, मधुसूदन पारीक, संजय मेवाडा, अविनाश मेवाडा, सहित जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, पत्रकारगण, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ी मौजूद थे!