-->
अरनिया चोहान में ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ!

अरनिया चोहान में ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत ईटड़िया  के अरनिया चोहान गांव में कबड्डी ओपन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ!कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  सीएसआर हेड अभय गौतम व अध्यक्षता पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं आगुचा खान मजदूर संघ महामंत्री  महेंद्र सोनी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूनियन  महेंद्र सिंह चौहान, ईटडिया सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप गुर्जर ,आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर के मुख्य आतिथि्य में  शुभारंभ किया गया! प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का  स्वागत व अभिनंदन किया गया! 
संस्था प्रधान शंकर लाल सेन ने विद्यालय की शैक्षिक एवं खेल गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि  ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में 35 टीमें भाग लेगी व उद्घाटन मैच इंडिया चौहान बनाम कोटडी खेला जाएगा। 
साथ ही संस्था प्रधान ने स्थानीय विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर टिन शेड का निर्माण एवं दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराने की मांग की । प्रधान राठौड़ ने राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार  में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओ से  नई खेल संस्कृति  की शुरुआत हुई हे जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति युवा एवं बुजुर्ग महिला शक्ति का ध्यान आकर्षित हुआ है । इस ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आपसी मित्रता एवं अनुशासन का परिचय देते हुए खेल को खेल की भावना से खेल कर विजय होकर अपना मैं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का शुभाशीष दिया । सीएसआर हेड ,आगूचा सरपंच प्रतिनिधि  नागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आगुचा खान मजदूर संघ के महामंत्री यूनियन लीडर सोनी एंव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के द्वारा प्रयास कर विद्यालय में  मजदूर संघ वेलफेयर सोसाइटी मद से टिन शेड निर्माण एवं सीएसआर मद से 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने हेतु सभी युवा साथी एवं ग्राम वासियों आश्वस्त किया ।
प्रतियोगिता  के संयोजक प्रधान चौधरी, सौभाग माली, भवानी प्रताप सिंह चौहान सहित ने विद्यालय में विकास कार्यों की घोषणा के लिए सीएसआर हेड एवं यूनियन लीडर सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पंच भवानी सिंह ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश शर्मा, प्रतियोगिता के संयोजक राजीव शर्मा ,सूर्य देव शर्मा, भागचंद जाट, 
संजय जाट ,रामधन पूरी ,गोविंद जाट सत्यनारायण रावणा राजपूत ,सत्यनारायण जाट ,संजय जाट , गोविंद जाट
सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी, सहित ग्रामवासी मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article