बिजयनगर बरल रोड कोलोनी की आक्रोशित महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर रोड पर जाम लगाया!
सोमवार, 12 सितंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका के पैराफेरी क्षेत्र बरल रोड कोलोनीयो की आक्रोशित महिलाओं ने पेयजल समस्या का निदान नहीं होने से नाराज होकर रोड़ पर जाम लगाया, कोलोनियों की महिलाओं ने बताया कि पेयजल के लिए बिसलपुर पानी की लाइन की मांग काफी समय से कर रहे है, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है! तथा
नगरपालिका व बरल पंचायत के बीच हमें चक्कर काटने पड़ते है , पालिका व पंचायत एक दूसरे पर जिम्मेदारी बता कर पल्लू झांड रहे है!