-->
खिलौना बैंक में बच्चों के साथ बांटे खुशियों के पल, महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ का नवाचार

खिलौना बैंक में बच्चों के साथ बांटे खुशियों के पल, महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ का नवाचार

राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
जन्मदिन, सालगिरह, गृह प्रवेश या त्योहार की खुशियां बच्चों के साथ बांटने से और बढ़ जाती है। अब खुशियों के इन पलों को आप जिले की आंगनबाड़ियों में बच्चों के साथ भी बांटे सकते हैं। महिला एवं बाल विकास, चित्तौड़गढ़ ने नवाचार के तहत खिलौना बैंक की मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत आमजन के साथ मिलकर बच्चों को खेल-खेल में समग्र विकास के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास, चित्तौड़गढ़ की उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल ने बताया कि जिले के 1783 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खेल-खेल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। बच्चों के मनोरंजन, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास में खिलौनों की अहम भूमिका होती है। खिलौनों के माध्यम से बच्चों को कोई भी बात आसानी से और जल्दी समझाई जा सकती है। इसमें आमजन की सहभागिता भी जरूरी है। जिला मुख्यालय पर जनसहभागिता, भामाशाह, सीएसआर, शिक्षा विभाग तथा जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग से खिलौना बैंक स्थापित किया जाएगा।

*खिलौना बैंक में  ये होंगे डिपॉजिट*
मिट्टी के बने खिलौने, सॉफ्ट टॉय, लकड़ी के खिलौने, नए व पुराने खिलौने, टूटे-फूटे या नुकीले खिलौने न हो, वर्क बुक, ड्राइंग बुक, पेंसिल, रबर, कलर पेन, खेल सामग्री, क्ले आर्ट मैटैरियल, जूते-मौजे, चप्पल, बर्तन, बैग, टिफिन, बॉटल और अन्य शाला पूर्व सामग्री बांटी जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ या मोबाइल नंबर 8209553721 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article