स्व.टेलर को अर्पित की श्रद्धाजंलि
गुरुवार, 15 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विंध्यवासिनी शक्तिपीठ पर गुरुवार को बैठक आयोजित कर हाल ही में दिवंगत हुए विंध्यवासिनी शक्तिपीठ संस्थान के सचिव रामस्वरूप टेलर को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा शक्तिपीठ के विकास में स्व.टेलर के योगदान को याद किया गया।इस दौरान अध्यक्ष छीतरलाल प्रजापति,कोषाध्यक्ष शक्तिनारायण शर्मा,कार्यवाहक सचिव कैलाश गौड़,व्यवस्थापक संजय चौहान,बालमुकुंद गौड़,शिव माली,कन्हैयालाल धाकड़ व नाथूलाल अहीर मौजूद रहे।