-->
गणेश पांडालों में डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

गणेश पांडालों में डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गणेश चतुर्थी से शुरू हुए 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में श्रद्धालु उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।कस्बे समेत क्षेत्र के गणपति  पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। शाम होते ही गणपति प्रतिमाओं की आरती करने के साथ ही धार्मिक भजनों की धुन पर  डांडिया खेले जाते है।वहीं  सांस्कृतिक व नृत्य  प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां व बच्चे  हिस्सा ले रहे हैं।कार्यक्रमों के दौरान बीच-बीच में गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के जयघोष भी गुंजायमान होते रहते है।कुछ स्थानों पर गणपति बप्पा की विशेष झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।सोमवार को पथिक नवयुवक मंडल द्वारा पथिक क्लब स्थित पांडाल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।अनन्त चतुर्दशी को विशाल शोभायात्रा के साथ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article