-->
भादुड़ी छठ पर्व पर श्री देवनारायण मंदिर इंदिरा खेड़ा में भजन संध्या का आयोजन किया गया!

भादुड़ी छठ पर्व पर श्री देवनारायण मंदिर इंदिरा खेड़ा में भजन संध्या का आयोजन किया गया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आगूचा के इंदिरा खेड़ा गांव में स्थित धोलीपाल के देवनारायण मंदिर स्थल पर विष्णु के अवतार एवं लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जी की भादुड़ी छठ पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष  धनराज गुर्जर, बडला सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवंशी, भगवत सिंह कानावत, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस केदार लाल बेरवा,  नारायण गुर्जर, भाजपा नेता अशोक अजमेरा, पार्षद विकास मेवाडा, श्रवण भारती, बक्सा राम देवासी, महावीर गुर्जर ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भागचंद गुर्जर सहित सभी सदस्यों ने प्रधान राठौड़ द्वारा  मंदिर परिसर में रंगीन पेवर ब्लॉक लगाने के लिए आत्मीय आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का माला एवं सिरोपाव बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया । प्रधान राठौड़ एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबपुरा गुर्जर ने सभी ग्राम वासियों को भादवा की छठ की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भगवान श्री देवनारायण से सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुख -समृद्धि की मंगल कामनाएं की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article