महर्षि दधीचि जयंती की पूर्व संध्या पर दाधीच सेवा समिति पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया!
शनिवार, 3 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय दाधीच सेवा समिति द्वारा महर्षि दधीचि जयंती की पूर्व संध्या पर परशुराम सर्किल पर पौधारोपण किया गया एवं रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित किया गया! रविवार को महर्षि दधीचि जयंती धूम धाम से मनाई जाएगी! समिति सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी ने बताया कि कल रविवार को महर्षि दधीचि जयंती पर शहर के मुख्य मार्गो से महर्षि दधीचि की शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा उसके बाद छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं कुर्सी रेस मेहंदी प्रतियोगिता, आशु भाषण इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा समाज के 90% अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा! पौधारोपण कार्यक्रम में दाधीच समाज सेवा समिति के पदाधिकारी व गणमान्यजन एवं महिलाएं मौजूद थी!