-->
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हरिद्वार व महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उत्तम वैष्णव सर्व सहमति से!

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हरिद्वार व महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उत्तम वैष्णव सर्व सहमति से!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के आम चुनाव में सर्व सहमति से पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्याम सुंदर हरिद्वार व  युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उत्तम वैष्णव ताजपुरा।
 वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर  अजमेर में रविवार को महासभा के आम चुनाव महासभा के सरंक्षक रामनिवास वैष्णव के सानिध्य में चुनाव अधिकारी सत्यनारायण वैष्णव की देखरेख में सम्पन्न हुऐ! आम चुनाव से पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया एवं विभिन्न महाविधालयो में छात्र संघ चुनाव में जीत कर आये पदाधिकारियों व राजकीय सेवाओं से सेवानिवृत्तो का भी स्वागत अभिनंदन किया गया! महासभा के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार  की सहमति से कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रकाश ठेकेदार को बनाया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव कादेडा, महासचिव बिरदी चंद वैष्णव केकडी कोषाध्यक्ष सुभाष वैष्णव, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल स्वरूप पंकज भीलवाड़ा   एवं प्रदेशाध्यक्ष तुलसीदास जालोर सचिव ओमप्रकाश बदनोर, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव कटार, जिला महासचिव अखिलेश वैष्णव आसींद बनाया गया! वही महासभा की   महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी वैष्णव कोटा व महिला  प्रदेशाध्यक्ष नीतू जोधपुर को बनाया गया! इसी प्रकार महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव व महासचिव विक्रम वैष्णव अहमदाबाद, युवा प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर बिजौलिया,प्रचार मंत्री अमर वैष्णव  को बनाया गया! इस दौरान भैरु लाल अग्रावत, सुभाष वैष्णव, संपादक वैष्णव पत्रिका सत्यनारायण वैष्णव, ओमप्रकाश स्यार, पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव, बी के बैरागी, परमेश्वर बैरागी, किशनलाल तिहारी, गोपाल वैष्णव रणजीतपुरा, सुरेन्द्र देराठू, पत्रकार रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, मुकेश वैष्णव देराठू, अक्षय कुमार बारणी, कैलाश वैष्णव संजय वैष्णव सत्यप्रकाश वैष्णव, सहित महासभा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article