प्रपॉटीज डीलर व एजेन्टों की सामूहिक गोठ का आयोजन!
मंगलवार, 20 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय प्रपॉटीज डीलर व एजेन्टों की सामूहिक गोठ का आयोजन मुकेश शर्मा के नोहरे में हुआ ! इस अवसर पर प्रपॉटीज व्यापार संबंधित चर्चा की गई! इस दौरान शांति लाल डांगी, सरदार सिंह बंब, अशोक कावडीया, रामनारायण पुरोहित,मुकेश शर्मा, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, कैलाश सिंह ठेकेदार, इंदरचंद मंडियां, भागचंद केवट, ताराचंद मेवाडा, संजय, मंगल चंद, भंवर सिंह, हरिश कुमार सहित मौजूद थे!