*जिला कलक्टर ने अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर किया निरीक्षण*
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
*गणपति विसर्जन, जुलूस और झांकियों का मार्ग देखा, प्रसाद वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण*
जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने शुक्रवार को शहर में विभिन्न स्थानों से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाली गणपति विसर्जन यात्रा के मद्देनजर निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने गणपति विसर्जन को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सूचना केंद्र के बाहर होने वाली महाप्रसादी का भी निरीक्षण किया। शहर में विभिन्न जगह स्थापित गणपति पांडाल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।