एक दिवसीय वाहन मेले का आयोजन
गुरुवार, 22 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। श्रीराम कंप्यूटर्स बिजौलियां पर आयोजित एक दिवसीय वाहन मेले- 2022 का शुभारंभ मुख्य अतिथि रॉयल फिनलैंड मैनेजर आनंद प्रताप सिंह राठौड़ व शिवम सोनी की मौजूदगी में अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रॉयल फिनलैंड बुलेट गाड़ी का प्रदर्शन किया गया।छीतर लाल धाकड़ ने बताया कि इस मल्टी ब्रांड शोरूम से सभी तरह के वाहन खरीदे जा सकते हैं। होम डिलीवरी,वाहन बीमा,वाहन लोन सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है।
रॉयल फिनलैंड बुलेट कंपनी के वाहन अधिकारी, एचडीएफसी बैंक लोन अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।