फूलियाकलां में ग्रामीण ओलंपिक विजेता टीम का स्वागत
गौरतलब हैं कि प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग में फूलियाकलां और महिला वर्ग में हुकुमपुरा पंचायत की टीम विजेता रही। जिनका सम्मान करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
टीम के खिलाड़ियों एवं कोच का भामाशाह व पूर्व हॉकी खिलाड़ी जसवंत राव की तरफ से सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दौरान भामाशाह जसवंत राव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए घोषणा करते हुए बताया कि फूलियाकलां पुरुष वर्ग की हॉकी टीम जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करती है तो टीम को नगद 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि और वही अगर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करती है तो 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके द्वारा टीम को दी जाएगी।
हुकुमपुरा पंचायत की महिला वर्ग की टीम के लिए जसवंत राव ने घोषणा करते हुए बताया कि हुकुमपुरा महिला वर्ग की टीम जिलास्तर पर प्रथम स्थान हासिल करती है तो टीम की सभी खिलाड़ियों को ट्रेक सूट और 1-1 ग्रेफाइट उच्चतम क्वालिटी की हॉकी प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता सुभाषचंद्र लड्ढा ने की। इस दौरान छोटू माली पूर्व सरपंच अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।