आदर्श विद्या मंदिर में भामाशाह देवासी ने प्रिंटर भेट किया व गुर्जर गौंड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शर्मा ने ग्यारह हजार सहयोग राशि प्रदान की!
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में भामाशाह पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी ने प्रिंटर भेंट किया गया! इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गौंड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाज सेवी सुधीर शर्मा का जन्मदिवस भी मनाया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
सुधीर शर्मा ने अपने जन्मदिन पर ₹11000 की राशि विद्यालय विकास हेतु भेंट की गई।
इसी प्रकार पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चुंडावत ने विद्यालय को दो दरिया भी भेंट की। विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष किशोर राजपाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा की।
इस दौरान प्रबंध समिति के महावीर सोनी, रामेश्वर दीप छापरवाल, अधिवक्ता पीयूष मेवाड़ा, कमल शर्मा, बनवारी लाल शर्मा सहित स्वयं सेवक उपस्थित थे । जिन्होंने गौ सेवार्थ 2100₹की राशि प्रदान की ।
विद्यालय की ओर से गुरु रामप्रसाद शर्मा ने आभार ज्ञापित किया ।