-->
वैष्णव समाज शिक्षक सम्मान समारोह व वैष्णव युवा महासभा का शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित!

वैष्णव समाज शिक्षक सम्मान समारोह व वैष्णव युवा महासभा का शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) 
वैष्णव समाज का शिक्षक सम्मान समारोह व वैष्णव युवा महासभा शपथ ग्रहण कार्यक्रम केकडी में ब्यावर रोड स्थित मंथन कोचिंग क्लासेज में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप जला कर की गई । कार्यक्रम के मुख्य अथिति अखिल भारतीय वैष्णव महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्याम सुंदर वैष्णव व अध्यक्षता वैष्णव युवा महासभा के  राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव एवं विशिष्ठ अतिथि केकडी वैष्णव छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर , बजरंग दास साकरिया, महासभा केकडी के अध्यक्ष गोपाल वैष्णव रणजीतपुरा रहे । कार्यक्रम  में युवा महासभा केकडी के अध्यक्ष संजय वैष्णव सहित युवा कार्यकरणी का स्वागत अभिनंदन व  शपथ ग्रहण कराया गया ।
कार्यक्रम  में वैष्णव समाज के सेवानृवित शिक्षक 
ओम प्रकाश वैष्णव स्यार वाले, 
बिरदीचंद वैष्णव केकडी, 
सीताराम  नासिरदा , 
चतुर्भुज वैष्णव तसवारिया, 
भवर लाल सलारी, 
गोविंद वैष्णव कुशायता, 
शंकर लाल बगीची, 
:मांगी लाल  वैष्णव सरसडी, 
जगदीश वैष्णव बघेरा, 
को माला ,स्मृति चिन्ह , बेग, गीता ग्रन्थ देकर अभीनन्दन किया गया ! कार्यक्रम को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार व  राष्ट्रीय युवा  उत्तम वैष्णव  सहित ने समाज की एकता पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय मे समाज एकता बहुत जरूरी है, बिना सामाजिक एकता के समाज विकास नही कर सकता एवं बच्चों को शिक्षा दिलाने का आह्वान किया! इस दौरान  संजय वैष्णव , मंथन कोचिंग के बालमुकुन्द ,दिनेश रणजीतपुरा, अनिल , रमेश , गोविन्द , बृजकिशोर , नवल ,    सुनील , श्याम सुंदर, आशीष , तेजमल ,  परमेश्वर  टिलावत , गणेश वैष्णव सहित केकडी समाज के गणमान्यजन मौजूद थे! ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article