हुरडा महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल के शिक्षक स्थानांतरण से छात्राऐ नाराज होकर रोड जाम किया, आश्वासन के बाद वापस खोला!
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा के महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल के व्याख्याता सांवर लाल बैरवा के स्थानांतरण के विरोध में विद्यालय की छात्राएं आंदोलन पर उतर कर हुरडा- गुलाबपुरा मार्ग को जाम किया एवं बैरवा का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग करने लगी, जाम से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी थी! सूचना पर तहसीलदार शिल्पा चौधरी पहुंची मौके पर छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल व विद्यालय प्राचार्य से वार्ता की एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तथा तहसीलदार की समझाइश व प्रशासन एवं उच्च स्तरीय जनप्रतिनिधियों को लिखित प्रार्थना पत्र के जरिए करवाया गया अवगत। जिसके बाद सभी ने मांग को पूरी करने का दिया आश्वासन। उसके बाद छात्राओं ने आन्दोलन खत्म किया! तथा यथावत स्कूल शुरू हुई!