*कृष्णधाम श्रीसांवलिया जी, मंडफिया में तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले का भव्य शुभारंभ*
सोमवार, 5 सितंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
*श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष श्री भैरूलाल गुर्जर और सीईओ गितेश श्रीमालवीय ने विधिवत मेले का शुभारंभ किया*
*उद्घाटन के अवसर पर रंग पृष्ठा, उदयपुर के मधुराष्टकम नृत्य नाटिका से कृष्ण भक्तिमय हुआ माहौल*
*जबलपुर के ब्रास बैंड की प्रस्तुति और बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मेले का हुआ शुभारंभ*
*तीन दिन तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन*
*रात 9 बजे कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास सहित कई प्रख्यात कवि होंगे शामिल*
*मंदिर मंडल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए माकूल व्यवस्था*
*चित्तौड़गढ़ जिले में सबसे बड़ा मेला है श्रीसांवलियाजी का मेला*
*तीन दिन तक देश भर से जुटेंगे लाखों श्रद्धालु*