मेवाडा कलाल समाज की बैठक आयोजित हुई!
सोमवार, 19 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मेवाडा कलाल समाज विकास समिति की मीटिंग समाज के छात्रावास में आयोजित हुई । बडला रोड स्थित मेवाडा कलाल समाज की छात्रावास में
मेवाडा कलाल समाज भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा गागेड़ा की अध्यक्षता मे बैठक हुई ।बैठक में आगामी माह में
समाज के आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की आगामी शुक्ल पक्ष की सप्तमी 31 अक्टूबर 2022 को जन्म जयंती समारोह के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई एवं विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष रणजीत मेवाड़ा,युवा मोर्चा भीलवाड़ा अध्यक्ष संदीप मेवाड़ा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अभिषेक मेवाड़ा, चंद्रशेखर जी मेवाड़ा, हेमराज जी मेवाड़ा, ताराचंद जी मेवाड़ा, भंवर जी मेवाड़ा, महावीर जी मेवाड़ा, भंवर जी मेवाड़ा हलवाई, कैलाश जी मेवाड़ा, माणक जी मेवाड़ा, भंवर जी मेवाड़ा हुरडा सुरेश जी मेवाड़ा, देवराज जी मेवाड़ा, गोविंद जी मेवाड़ा, रायमल जी मेवाड़ा, अजय जी मेवाड़ा, हुरडा तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश जी मेवाड़ा, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण जी मेवाड़ा , शाहपुरा तहसील अध्यक्ष सूरज जी मेवाड़ा,मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा, राधेश्याम मेवाड़ा, प्रकाश मेवाड़ा खारी का लाम्बा, युवा मोर्चा कार्यकारणी सदस्य लोकेश मेवाड़ा सहित मौजूद रहे।
मेवाडा कलाल समाज भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा गागेड़ा की अध्यक्षता मे बैठक हुई ।बैठक में आगामी माह में
समाज के आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की आगामी शुक्ल पक्ष की सप्तमी 31 अक्टूबर 2022 को जन्म जयंती समारोह के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई एवं विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष रणजीत मेवाड़ा,युवा मोर्चा भीलवाड़ा अध्यक्ष संदीप मेवाड़ा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अभिषेक मेवाड़ा, चंद्रशेखर जी मेवाड़ा, हेमराज जी मेवाड़ा, ताराचंद जी मेवाड़ा, भंवर जी मेवाड़ा, महावीर जी मेवाड़ा, भंवर जी मेवाड़ा हलवाई, कैलाश जी मेवाड़ा, माणक जी मेवाड़ा, भंवर जी मेवाड़ा हुरडा सुरेश जी मेवाड़ा, देवराज जी मेवाड़ा, गोविंद जी मेवाड़ा, रायमल जी मेवाड़ा, अजय जी मेवाड़ा, हुरडा तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश जी मेवाड़ा, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण जी मेवाड़ा , शाहपुरा तहसील अध्यक्ष सूरज जी मेवाड़ा,मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा, राधेश्याम मेवाड़ा, प्रकाश मेवाड़ा खारी का लाम्बा, युवा मोर्चा कार्यकारणी सदस्य लोकेश मेवाड़ा सहित मौजूद रहे।