जलझूलनी एकादशी पर निकाली रामरेवाड़ी शोभायात्रा
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।छोटी बिजौलियां में जलझूलनी एकादशी पर मंगलवार को रामरेवाडी शोभायात्रा निकाली गई।दिन में 3 बजे बड़े मंदिर रघुनाथ जी महाराज और राम जानकी लक्ष्मण मंदिर के बेवाण बैंड- बाजो के साथ नगर भ्रमण करते हुए बाग बावड़ी गणेश जी महाराज मंदिर पर पहुँचे।जहाँ बेवाण में विराजमान ठाकुर जी को जलविहार करवा कर आरती की गई और प्रसाद वितरण किया।शोभायात्रा में सैंकड़ो ग्राम वासी नाचते-गाते भगवान के जयकारे लगाते साथ चल रहे थे। बेवाण के सांयकाल वापस मंदिर पहुंचने पर महा आरती की गई।