राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित होने पर स्वागत अभिनंदन किया गया!
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार भीलवाड़ा जिले से सुरेश चंद्र रेसवाल प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी गुलाबपुरा द्वारा प्राप्त करने पर पार्षद प्रतिनिधि विकास मेवाड़ा व अशोक मौर्य एवं नीरज टाटीवाल सहित नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया उन्हें साफा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया! प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र रेसवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं और अधिक ऊर्जा से कार्य करने के लिए सभी को आश्वस्त किया! इस दौरान मोहन लाल,सुमित टेलर,आशीष पराशर,अशोक टाटिवाल,त्रिलोक बैरवा,कुलदीप बैरवा, इत्यादि मौजूद थे!