लम्पी रोग से बचाव के लिए गायों को खिलाए औषधीय लड्डू
बुधवार, 21 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। मान्डयारडी में दायमा क्लब के सदस्यों द्वारा लम्पी रोग से गौवंश को बचाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि के 1100 लड्डू बना कर गायों को खिलाए।साथ ही हैं पूरे गाँव में घर-घर जाकर दवा का छिड़काव किया।महावीर बंजारा ने बताया कि गोवंश के प्रतिरंक्षा तंत्र (इम्यूनिटी) को मज़बूत बनाने के लिए पिछले 3 दिन से गौवंश को ये लड्डू खिलाए जा रहे है।
दायमा कल्ब सदस्य मुरली ,पप्पू ,उजेश भावसिंह, रामसिंह ,लारसिंह ,महावीर, निर्मल, मुकेश , अनिल , बबलू ,विनोद ,तूफान मौजूद रहे।