-->
पालिका चेयरमैन काल्या ने श्री भागवत कथा की कलश व शोभायात्रा में भाग लिया!

पालिका चेयरमैन काल्या ने श्री भागवत कथा की कलश व शोभायात्रा में भाग लिया!

गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  नगर पालिका चेयरमैन सुमित  काल्या ने संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजित कलश व शोभायात्रा में भाग लिया व भागवत गीता को सर पर धारण करके  पदयात्रा की एवं श्री भागवत कथा वाचक श्री अर्जुन राम जी महाराज का आशीर्वाद लिया। पालिका चेयरमैन काल्या ने कहा कि सभी को अपने-अपने कर्मों के हिसाब से फल भोगना पड़ता है। इसलिए सभी को निस्वार्थ भाव से जन सेवा में गौ सेवा करनी चाहिए। इस दौरान वार्ड पार्षद अविनाश  मेवाड़ा, अतुल  जैन, महावीर  सहाड़ा,अरविंद  सोमानी, वह धर्म प्रेमियों सहित श्रदालु मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article