कांग्रेस किसान मोर्चे ने राज्य मंत्री व राजस्थान खाद बीज निगम अध्यक्ष गुर्जर को ज्ञापन सौंपा!
मंगलवार, 13 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
हुरडा ब्लॉक कांग्रेस किसान मोर्चा ने राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री एवं राजस्थान खाद बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर के गुलाबपुरा आगमन पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपकर हुरडा तहसील के किसानों की हाल में प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसल की गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान आसींद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर, नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, हुरडा पंचायत समिति प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, आसीदं पंचायत समिति प्रधान उदय लाल खटीक, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, किसान कांग्रेस के मोर्चे के उपाध्यक्ष हीरा लाल गुर्जर, किसान लादू जाट, जीवराज जाट, हीरा लाल जाट, कानाराम जाट, रामदेव गुर्जर, चंद्रशेखर गुर्जर, किशन गुर्जर, सुभाष शर्मा, सांवर लाल, सिराजुद्दीन मंसूरी, काजी कदुरुद्दीन , शिवराज रेगर, धनराज मेघवंशी, उमेद खाँ , अशोक मोर्य, एवं क्षेत्र के आदि किसान मौजूद थे! मंत्री गुर्जर ने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया एवं उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द ही गिरदावरी कराकर रिपोर्ट राज्य सरकार को पेश करें ताकि किसानों को समय पर मुआवजा राशि मिल जावे।