तेजाजी महाराज के मारवाड़ी खेल की शुरुआत
रविवार, 4 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।छोटी बिजौलियां में तेजा दशमी के उपलक्ष्य में तेजाजी महाराज मंदिर के चौक में चार दिवसीय मारवाड़ी खेल का शनिवार रात्रि को शुभारम्भ हुआ।खेल संचालक मंडल के रामेश्वर लाल सेन ने बताया कि खेल में गाँव के लोक कलाकारो द्वारा प्रस्तुतिया दी जाती है।जिसमें तेजाजी महाराज की जीवनी के नाट्य अभिनय के साथ साँस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते है।तेजाजी का मारवाड़ी खेल लगभग 50 वर्षो से गाँव के कलाकारो द्वारा किया जा रहा है।शुभारम्भ के दौरान सभी कलाकारों का ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया।कोरोना के चलते पिछले दो सालों से खेल का आयोजन नही हो पाया था। इस वर्ष तेजाजी के खेल को लेकर गाँव में काफी उत्साह है।आसपास के ग्रामीण भी बड़ी सख्या में खेल देखने के लिए पहुंच रहे है।