गायों को खिलाए आयुर्वेदिक दवाओं के लड्डू
मंगलवार, 20 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गौवंश की लम्पी बीमारी से बचाने के लिए धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा कस्बे समेत पूरे क्षेत्र में आयुर्वेद दवाओं से निर्मित औषधीय लड्डू खिलाने के साथ ही दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा हैं।केसरगंज स्थित भैरुनाथ मन्दिर पर भी आयुर्वेदिक दवाओं के लड्डू बना कर गायों को खिलाने के साथ ही वितरित भी किए जा रहे हैं।लड्डू वितरण का कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा।भैरुनाथ मन्दिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यहां से कोई भी व्यक्ति गायों और गौशालाओं के लिए लड्डू प्राप्त कर सकते हैं।