-->
भाजपा नेता गुर्जर ने चार धाम यात्रियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया!

भाजपा नेता गुर्जर ने चार धाम यात्रियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) चार धाम यात्रा की बस को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  धनराज गुर्जर ने,भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया ! 
 श्री यादे सेवा संघ यात्रा कंपनी के सानिध्य में,उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जा रहे। वाहनों को भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्य  समिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर ने,भगवा ध्वज दिखाकर,प्रस्थान करवाया।
भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने सभी यात्रा पर जाने वाले 75 यात्रियों,बुजुर्ग बुद्धिजीवी माताओं बहनों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों ने,भाजपा नेता धनराज गुर्जर को,सिरोपा माला दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया,स्वागत अभिनंदन किया।
नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर ने स्वागत अभिनंदन पर आभार व्यक्त कर  कहा की,हमारे वेद पुराण शास्त्रों में वर्णित चार धाम यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है।शास्त्रों के अनुसार सृष्टि के निर्माण स्वरूप संरचनाओं की कथाएं और महत्व चार धाम यात्राओ से रहा है। संतो व तपस्वीयो की साधना आराधना का केंद्र रही है यह चार धाम यात्राएं एवं चार धाम यात्रा हमारी सनातन संस्कृति की गौरव गाथा है,जो संपूर्ण हिंदू सनातन समाज को एकता के सूत्र में पिरो,अनादि काल से आज तक अनवरत जारी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी, कमल पट्टी का अभियान नगर संयोजक व पार्षद हेमंत कुंभकार, भाजपा नेता व पार्षद प्रतिनिधि विकास मेवाडा, राजाराम कुंभकार ,निर्मल कुंभकार, सूर्य प्रकाश, नारायण शर्मा, देवराज शर्मा सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article