जमाबंदी से कुम्हार /प्रजापत/ प्रजापति शब्द हटाने के विरोध में प्रजापत समाज ने सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार, 30 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राज्य सरकार द्वारा जमाबंदी में कुम्हार/ प्रजापत/ प्रजापति की जगह कुमावत करने के आदेश को वापस लेने और माटी कला बोर्ड में भी भविष्य में अध्यक्ष व सदस्य के पद पर कुम्हार/ प्रजापत/प्रजापति समाज के ही नियुक्त करने की मांग को लेकर ऊपरमाल प्रजापति समाज छात्रावास संस्थान, नवयुवक मंडल व राष्ट्रीय कुम्हार महासभा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।विदित हैं कि हाल ही में फुलेरा से भाजपा विधायक निर्मल कुमावत द्वारा जमाबंदी से कुम्हार/प्रजापत/प्रजापति शब्द को हटाकर सिर्फ कुमावत शब्द रखने की मांग की गई थी।जिस सरकार ने इस मांग को मानते हुए आदेश जारी किया गया।ऊपरमाल प्रजापति समाज छात्रावास संस्थान के संरक्षक छीतर लाल कुम्हार, उपाध्यक्ष ओम प्रजापत, सचिव अशोक प्रजापत, कोषाध्यक्ष रतन लाल प्रजापत,राष्ट्रीय कुमार महासभा के तहसील अध्यक्ष मनीष प्रजापत सहित बिजोलिया तहसील के सभी प्रजापत समाज के सदस्य मौजूद रहे।