सख्ती के मूड में पुलिस-प्रशासन,डीजे बजाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उपखण्ड क्षेत्र में होने वाले किसी भी धार्मिक या अन्य आयोजनों में डीजे बजाने पर पुलिस-प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने सभी क्षेत्रवासियों और आयोजन कर्ताओं से राज्य सरकार द्वारा डीजे के पर लगाए गए प्रतिबंधों की पालना करने की अपील के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।उपखण्ड अधिकारी ने डीजे को लेकर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलने वाली भ्रामक अफवाहों से भी सावचेत रहने और डीजे पर रोक के नियमों की कड़ाई से पालना किए जाने की बात कही।थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी वाहन की संरचना में बदलाव करना गैर कानूनी हैं। ऐसे में डीजे का संचालन ही एक्ट के खिलाफ है। डीजे जब्त किए जाने के बाद होने वाली कानूनी कार्यवाही में म्यूजिक सिस्टम तो संचालक को लौटा दिया जाता हैं, लेकिन जिस वाहन का उपयोग डीजे के लिए किया जाता हैं,उसके सभी पार्ट्स अलग-अलग कर के ही वापस लौटाने का प्रावधान हैं।विदित हैं कि डीजे की तेज आवाज से होने वाले ध्वनि प्रदूषण और दुष्परिणामों से रोगियों,बुजुर्गों समेत आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार आपसी तनाव का कारण भी बन जाता हैं।इसे देखते हुए ही राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जारी किए गए आदेश के मुताबिक रैली, जुलूस और शादियों में डीजे नहीं बजाए जा सकेंगे।