पालिका चेयरमैन काल्या ने श्री बालाजी महाराज के मेले का उद्घाटन किया!
मंगलवार, 20 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सब्जीमंडी बालाजी के मेले का उद्घाटन शाम को नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया। मन्दिर पर महंत पवन कुमार वैष्णव, एवं मेला कमेटी के पदाधिकारियों/ मन्दिर कमेटी के संरक्षक बालमुकुंद वैष्णव, महिला मण्डल की अध्यक्ष रेखा जी भाटिया द्वारा चेयरमैन काल्या एवं पार्षदो / गणमान्य नागरिक बन्धुओ का स्वागत अभिनन्दन किया गया। एवं सभी भक्त जनों द्वारा चेयरमैन काल्या एवं सभी अतिथियों का मेले के टीकम चौराहे के मुख्य द्वार से बड़े जोश खरोश से ढोल नगाड़ों के साथ मन्दिर परिसर तक भव्य जुलूस के साथ ले जाया गया। नगरपालिका चेयरमैन काल्या ने हनुमानजी महाराज के दर्शन करते हुए आमजन में शांति एवं खुशहाली की प्रार्थना करते हुए सभी लोगो को मेले के इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा ही मेले हमारी संस्कृति को बढ़ावा देते है। इससे आपसी भाई चारा प्रेम बढ़ता है। इसके साथ ही चेयरमैन सुमित काल्या ने मंदिर के महंत पवन कुमार वैष्णव का साफा पहनाकर प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पार्षद रामदेव खारोल, पूर्व उपप्रधान मधूसूदन पारीक, भास्कर संवाददाता राजकुमार जैन, पार्षद राजेश बिलाला, लोकेन्द्र सिंह, अन्नू खींची,पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा, प्रेम मेड़तवाल, अतुल कुमार लोढ़ा, सोनूसिंह कानावत, सत्यनारायण तिवाड़ी, जितेंद्र शर्मा, गौरव सिंघवी, आदि मौजूद थे।